धान के सीजन को देखते CM मान ने नहरी विभाग के अधिकारियों की बुलाई बैठक, जानें निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 05:58 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य में कुछ ही दिनों के बाद धान का सीजन शुरू होने वाला है, जिसको मद्देनजर रखते हुए पंजाब सी.एम. भगवंत मान ने नहर विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक बुलाई है तथा कहा है कि 11 जून से किसानों को धान के लिए नहरी पानी मिलना शुरू हो जाएगा। बैठक के दौरान सी.एम. मान ने कहा कि नहरी पानी को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य भर में नहरों की सफाई का काम पूरा हो चुका है और किसानों से अपील की कि आइए इस बार नहरों और सुए के पानी का अधिकतम उपयोग करें, ताकि ताकि भूजल बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार खेतों तक नहर का पानी पहुंचाने का कीर्तिमान स्थापित होगा। 

जिक्रयोग्य है कि राज्य में धान की बिजाई का सीजन शुरू होने वाला है तथा इस दौरान खेतों में ज्यादा से ज्यादा पानी की जरूरत रहती है, लेकिन इस बार पंजाब सरकार किसानों को ज्यादा से ज्यादा नहरी पानी इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है ताकि भूजल को बचाया जा सके। धरातल में गिर रहे पानी के स्तर को देखते ही पंजाब सरकार ने किसानों को ज्यादा से ज्यादा नहरी पानी इस्तेमाल करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News