Breaking : CM मान ने इस विभाग के अधिकारियों को किया तलब, बुलाई अहम मीटिंग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 09:22 PM (IST)
पंजाब डैस्क : राज्य में धान की फसल तैयार होने में अब कुछ ही समय बचा है, जिसे लेकर पंजाब सी.एम. भगवंत मान ने एक अहम मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फूड सप्लाई विभाग की एक अहम मीटिंग बुलाई है, जिसमें धान के खरीद प्रबंधों बारे मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी। मीटिंग का मुख्य एजैंडा धान के खरीद प्रबंधों व मंडियों में फसल के रखरखाव का रहेगा। पता चला है कि यह मीटिंग कल मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर 1 बजे होने जा रही है, जिसमें फूड सप्लाई विभाग के कई उच्चाधिकारी शामिल होंगे।