CM Mann ने की कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमले की निंदा, Tweet कर लिखी ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 08:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ और डोडा जिलों में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा कि, ''जम्मू-कश्मीर के कठुआ और डोडा में आतंकवादी हमले दौरान सीआरपीएफ का एक जवान शहीद और 2 के गंभीर घायल होने की सूचना मिली...आतंकवादियों ने सैनिकों को आप्रेटिंग बेस को निशाना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया...शहीद और घायल हुए जवानों ने देश की खातिर हौंसले व जज्बे को दिल से सलाम और साथ ही परिवार के प्रति दिल से हमदर्दी... परमात्मा के सामने घायल हुए जवानों के तुरन्त स्वस्थ्य होने की प्राथना करता हूं।''

PunjabKesari

इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी देश विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता पर कोई भी हमला स्वीकार्य नहीं है और इसका जवाब आमने-सामने दिया जाना चाहिए। सी.एम. मान ने कहा कि ऐसे किसी भी हमले को नाकाम करके और अपनी सीमाओं की रक्षा करके देश की संप्रभुता बरकरार रखनी चाहिए। यह देश और खासकर परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News