आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को CM मान ने दी भावुक श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 02:32 PM (IST)

चंडीगढ़ : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह (41) शहीद हो गए। वह न्यू चंडीगढ़ के भड़ौजिया गांव के रहने वाले थे। कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत का पता चलते ही गांव में मातम छा गया है।

इस दुखद घड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया के जरिए शहीद मनप्रीत सिंह सहित शहीद हुए जवान और पुलिस के डी.एस.पी. को श्रद्धांजलि दी है। सी.एम. मान ने ट्वीट कर लिखा कि ''जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में गत शाम हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर दुख हुआ... हमले के दौरान भारतीय सेना में कर्नल मनप्रीत सिंह (जो खरड़ हकले के रहने वाले थे)... सहित एक जवान और एक पुलिस के DSP शहीद हो गए... परमात्मा के आगे अरदास परिवार को हौसला और हिम्मत बख्शें... देश की खातिर अपने फर्ज से कुर्बान हुए तीनों शहीदों की बहादुरी और जज्बे को दिल से सलाम करता हूं...''

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News