CM मान ने पंजाबियों को दिया तोहफा, साथ ही की ये अपील
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 02:19 PM (IST)
दिड़बा : यहां मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा नए तहसील परिसर की इमारत का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि यहां तहसील परिसर में सारे दफ्तर है और यहां के सारे काम एक इमारत में हो जाया करेंगे। उन्होंने कहा कि अब जो इमारत बन रही है वह बिलकुल आधुनिक हैं।
उन्होंने कहा कि इस नई इमारत में सभी अफसर बैठे हैं और लोगों को अलग-अलग दफ्तरों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। उन्होंने लोगों को भी मिलजुल कर रहने की अपील की ताकि तहसील परिसर में लड़ाई-झगड़े के मामलों को लेकर आने की जरुरत कम पड़े। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी नया बन रहा है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए बन रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई बनी इमारत पर 10 करोड़, 80 लाख रुपये खर्च आया हैं। उन्होंने कहा कि हमने पंजाब के घरों से गरीबी निकालनी है और लोगों को खुशी देनी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here