पंजाब को मिलने जा रही और मोहल्ला क्लीनिकों की सौगात, CM मान इस दिन करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 10:34 AM (IST)

पंजाब डैस्क: आम आदमी पार्टी की सरकार 25 फरवरी यानि कल राज्य में 100 से अधिक नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रही है। जानकारी के अनुसार इसमें से 19 नए आम आदमी क्लीनिक लुधियाना में खुलने जा रहे हैं। इससे लुधियाना में मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या बढ़कर 94 हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Farmers Protest : हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन का पंजाब पर भी पड़ रहा बुरा असर

आपको बता दें कि पंजाब सरकार 5वें फेज में इन क्लीनिकों का उद्घाटन कर रही है। जानकारी के अनुसार कल पंजाब सी.एम. मान पठानकोट का दौरा करेंगे। इस दौरान वे क्लीनिकों का उद्घाटन भी करेंगे। बाकी जिलों में सारे कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि पहले अक्तूबर 2023 में और फिर 26 जनवरी को इन क्लीनिकों का उद्घाटन किया जाना था लेकिन कुछ कारणों के चलते यह टाल दिया गया। 

गौरतलब है कि इन क्लीनिकों में 100 से ज्यादा टैस्ट किए जाते हैं। इसके अलावा कई तरह की दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। पंजाब की जनता का इन क्लीनिकों में मुफ्त इलाज किया जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News