उप चुनाव से पहले विपक्ष को झटका देने की तैयारी में CM Mann, 2 विधायक हो सकते है पार्टी में शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 06:49 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के 4 विधानसभा उपचुनाव से पहले राजनीति में बड़ी भूचाल आ सकता है, यानि विपक्ष पार्टियों के 2 विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पिछले दिनों अकाली दल छोड़कर डिंपी ढिल्लों आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। डिंपी ढिल्लों को अकाली दल से तोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल करने के सी.एम. मान के पैंतरे ने सभी को हैरान कर दिया। अब मुख्यमंत्री विपक्षी दलों के कुछ अन्य नेताओं को पार्टी में शामिल करने वाले हैं। 4 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव और पंचायत व निगम चुनाव से पहले सीएम मान और 'आप' लीडरशिप विपक्षी दलों को राजनीतिक झटका देना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री और पंजाब अध्यक्ष के तौर पर वह पहले की तरह विरोधियों को झटका देकर राजनीतिक गतिरोध पैदा करना चाहते हैं। यहां यह भी बता दें कि जालंधर उपचुनाव से पहले भी उन्होंने इसी रणनीति पर काम किया था और बड़ी जीत हासिल की थी। अब गिद्दड़बाहा की खाली सीट ने एक ही झटके में अकाली दल और सुखबीर बादल के लिए संकट खड़ा कर दिया है। यह भी जानकारी मिली है कि सीएम मान ने 2 विपक्षी विधायकों को 'आप' में लाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। ये विधायक कब पार्टी में शामिल होंगे ये तो समय ही बताएगा, लेकिन एक बात तो तय है कि आने वाले समय में पंजाब में बड़े पैमाने पर जोड़ तोड़ की राजनीति देखने को मिल सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here