CM मान ने पुंछ में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुंछ हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें से 4 जवान पंजाब के हैं, जो कि आतंकवादी हमले में शहीद हो गए। सरहदों के रखवाले अमर रहें। उन्होंने अरदास की कि परिवारों को वाहेगुरु भाना मनन दा बल बख्शे। प्रणाम शहीदों को।

PunjabKesari

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इन पांचों में से 4 जवान पंजाब से संबंधित हैं। इस हमले में लुधियाना जिले के हलका पायल से संबंधित दोराहा के नजदीक गांव चानकोईयां कलां के फौजी जवान मनदीप सिंह (39) पुत्र पूर्व सरपंच स्व. रूप सिंह भी शहीद हो गए, जिसकी पुष्टि फौज द्वारा मनदीप सिंह के घर फोन करके की गई है। वहीं हरकृष्ण सिंह तलवंडी बारथ गांव के, कुलवंत सिंह चारिक के और सेवक सिंह वाघा के रहने वाले थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News