आप सांसदों से मिलने संसद पहुंचे CM मान, कहा- पंजाब के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 03:19 PM (IST)
पंजाब डेस्क: तीन लोकसभा सीटें जीतने वाले पंजाब से आम आदमी पार्टी के संसद मैंबरों ने आज अपने पद की शपथ ले ली है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान पार्लियामेंट पहुंचे थे।
मुख्समंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तीनों सांसदों ने पार्लियामेंट में शपथ ली है। उन्हें बहुत-बहुत मुबारक हो। उन्होंने आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के हकों और समस्याओं के लिए आवाज उठाएंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने तीन लोकसभा की सीटें संगरूर, श्री आन्नदपुर साहिब और होशियारपुर से जीती थी।
इसी के चलते तीन सांसदों मीत हेयर, मालविंदर कंग और डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने शपथ ली है। आगे बता दें कि पंजाब के नये चुने 10 लोकसभा के मैंबरों द्वारा भी आज शपथ ली गई है।