अहम खबरः CM मान के ऐलान के बाद कई नेताओं के खिलाफ विजीलैंस कार्रवाई तेज होने के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 09:14 AM (IST)

जालंधर (धवन) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज विधानसभा में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सरकार द्वारा आने वाले दिनों में कड़ा रुख अपनाने के लिए किए ऐलान के बाद विजीलैंस की कार्रवाई आने वाले दिनों में तेज होने के अंसार बन गए हैं। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा इस समय लगभग 15 विपक्षी नेताओं व कुछ अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति बनाने के मामले की जांच की जा रही है जिसमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। 

विजीलैंस ब्यूरो के विचाराधीन सिंचाई घोटाला भी है। जिसमें कुछ पूर्व अकाली नेताओं को भी वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जा चुका है। इसी तरह से कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की कार्रवाई तेज करने के संकेत दिए हैं उसे देखते हुए आने वाले दिनों में विजीलैंस ब्यूरो अपना एक्शन तेज कर सकता है। विजीलैंस ब्यूरो अभी तक भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अभी तक डा. साधु सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आशु, सुंदर शाम अरोड़ा व कई अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री की बोलने की कार्यशैली से यही आभास मिला है कि वह विजीलैंस की कार्रवाइयों को आने वाले दिनों में और तेज करवाएंगे तथा कई और नेताओं के कारनामों का पर्दाफाश होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News