CM Mann की हाई लेवल मीटिंग, सभी SSP व CP को जारी किए ये Orders
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 11:12 PM (IST)

चंडीगढ़/पंजाब : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने त्योहारी सीज़न को देखते हुए कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया है। उन्होंने राज्य के पुलिस आयुक्तों (सी.पी.) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एस.एस.पी.) को निर्देश दिए कि अपराधियों और आपराधिक तत्वों के प्रति कोई नरमी न बरती जाए और हर मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में कहा कि त्योहारी सीज़न में शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं, भीड़भाड़ के कारण भगदड़ और जेबकटी जैसी घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, समाज-विरोधी और देश-विरोधी ताकतें भी इन अवसरों का फायदा उठाने की कोशिश करती हैं। इसलिए हर स्तर पर सतर्कता, तेज़ प्रतिक्रिया और समन्वय आवश्यक है।
मान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, आग और मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए विशेष तैयारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों से सामाजिक तनाव वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और नागरिकों के बीच सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भड़काऊ और गुमराह करने वाली सामग्री पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि इस तरह की सामग्री पर सावधानीपूर्वक निगरानी की जाए और तुरंत साइबर क्राइम यूनिट को भेजा जाए ताकि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके। भगवंत सिंह मान ने सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि छोटे-मोटे मामलों का निपटारा थाने के स्तर पर किया जाए। इससे अनावश्यक मुकदमेबाज़ी कम होगी और पुलिस अपनी मुख्य जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित कर पाएगी।