पंजाब के हवाई अड्डों को लेकर CM मान की अफसरों से मीटिंग, Tweet कर कही ये बात

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 12:13 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से सोमवार को राज्य के हवाई अड्डों को लेकर अफ़सरों के साथ अहम मीटिंग की गई। इस मीटिंग दौरान राज्य के हवाई अड्डों से विदेशों के लिए सीधी उड़ान को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में राज्य के घरेलू हवाई अड्डे को लेकर भी बातचीत की गई।

PunjabKesari

मीटिंग में कहा गया कि फूड प्रोसेसिंग के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कार्गो फ्लाइट चलाने की तैयारी की जा रही है। मीटिंग ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा, " आज पंजाब के हवाई अड्डों को लेकर अफ़सरों के साथ मीटिंग हुई है और मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेशों को सीधी उड़ानों के लिए प्रबंधों को लेकर चर्चा की गई है। भगवंत मान ने लिखा कि हमारी कोशिश है कि विदेशों में बसते पंजाबियों और कार्गो उड़ान के द्वारा किसानों को इन हवाई अड्डों का अधिक से अधिक फ़ायदा मिल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News