CM Mann ने पंजाबियों से सांझा की खुशखबरी, ट्वीट कर कही बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 04:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर खुशखबरी सांझा की है। उन्होंने लिखा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पिछले अढ़ाई साल में पंजाब में नामी और बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है। सिर्फ 30 महीने में पंजाब में 86,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आगे लिखा कि इससे लगभग 3,92,540 युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। व्यवसाय के साथ-साथ हम रोजगार को भी महत्व दे रहे हैं। कंपनियों के सामने उनकी एकमात्र शर्त उनके गांवों और शहरों के युवाओं को रोजगार दें। उनकी सरकार उद्योगपतियों को निवेश और व्यापार के लिए अच्छा माहौल उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा पंजाब में व्यापार बढ़ाने और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।

यह बहुत खुशी की बात है कि पिछले अढ़ाई साल के दौरान नामी और बड़ी कंपनियों ने पंजाब में निवेश किया है। सिर्फ 30 महीने में पंजाब में 86,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे लगभग 3,92,540 युवा लड़के-लड़कियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। वह व्यापार के साथ-साथ रोजगार को भी महत्व देते हैं...

cm mann tweet

आपको बता दें कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में मिले कुछ प्रमुख प्रोजेक्टों में टाटा स्टील लिमिटेड (2600 करोड़ रुपये), सनाथन पोलिकॉट प्राइवेट लिमिटेड (1600 करोड़ रुपये), अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (1400 करोड़ रुपये),  रुचिरा पेपर्स लिमिटेड (1137 करोड़ रुपये), टोपन स्पेशलिटी फिल्म्स लिमिटेड (787 करोड़ रुपये), नेस्ले इंडिया लिमिटेड (583 करोड़ रुपये), हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड। (438 करोड़ रुपये), फ्रूडेनबर्ग ग्रुप (339 करोड़ रुपये), ओकेमेटकॉर्प लिमिटेड (309 करोड़ रुपये) और कारगिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (160 करोड़ रुपये) ने निवेश किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News