''पंजाब बंद'' की कॉल पर बोले CM Mann, डल्लेवाल से की ये अपील

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 05:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को लेकर केंद्र पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने आज साल की पहली प्रेसवार्ता चंडीगढ़ में की है। सीएम मान ने बीते दिनों किसानों द्वारा 'पंजाब बंद' को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम मान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब बंद करने से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह से परेशान करना ठीक नहीं है क्योंकि जब पंजाब बंद था तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब बंद के दौरान पंजाब में 100 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसका केंद्र सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल साहब के स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है, लेकिन सबसे बड़ा समाधान केंद्र सरकार से बात करना है। किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने खुद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बात की है और उनसे कहा है कि आप जैसे नेताओं का लंबी लड़ाई में मौजूद रहना जरूरी है। हम उनके स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सतर्क हैं और उनका ख्याल रखा जा रहा है। पंजाब सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। सीएम मान ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत बिगड़ रही है। उनके लिए हवेली में ही अस्पताल बना दिया है। 50 डाक्टर खनौरी बॉर्डर भेजे गए हैं। डल्लेवाल से सीएम मान ने अपील करते हुए कहा मैडिकल ट्रीटमैंट ले लें। आपकी सेहत हमारी बहुत जरूरी है। हम कोई जानी नुकसान नहीं चाहते।

सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार डल्लेवाल साहिब को जबरन उठवाना चाहती है, लेकिन ऐसा कोई माहौल नहीं है और किसान शांति से बैठे हैं। केंद्र की बातचीत के बाद ही पूरी बातचीत सुलझेगी और केंद्र इसमें पंजाब सरकार को भी ला रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ 8-8 घंटे बैठकें कर रहे हैं, लेकिन केंद्र किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है और किसानों के सभी मुद्दे केंद्र से जुड़े हैं और केंद्र किसानों से बात करने से डर रहा है। अगर किसानों के मुद्दे पंजाब से जुड़े होते तो व पंजाब में धरने प्रदर्शन करते खनौरी बॉर्डर नहीं जाते। किसान दिल्ली जाना चाहते हैं, इसीलिए वह खनौरी बॉर्डर पर एक साल से डटे हुए हैं। 

इस दौरान सीएम मान ने  कहा कि, किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है, लेकिन केंद्र सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार नहीं है। केंद्र अपने अड़ियल रवैया पर अड़ा हुआ है। केंद्र सरकार ने तीन काले कानून रद्द किए लेकिन अब इसे नए रूप में लाना चाहती है। पंजाब में मंडीकरण सिस्टम बहुत बढ़िया है। केंद्र सरकार मंडीकरण सिस्टम खत्म करना चाहती है। सीएम मान ने कहा कि कभी-कभी सरकारों को अपने फैसले वापस लेने पड़ते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। पीएम मोदी को इसके लिए पहल करनी होगी। सीएम मान ने कहा उन्होंने हमेशा पुल का काम किया है। केंद्र के साथ मीटिंग भी करवाई लेकिन उसके बाद भी केंद्र ने कोई कोशीश नहीं की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News