बच्चे को किडनैप करने वाले बदमाशों के Encounter पर बोले CM Mann, कहा...
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 10:06 PM (IST)

पंजाब डैस्क : लुधियाना में बच्चे को किडनैप करने वाले बदमाशों के एनकाऊंटर के बाद सी.एम. भगवंत मान ने भी घटना का गंभीरता से जायजा लिया है। सी.एम. मान ने घटना के बाद बच्चे के परिवार से भी बातचीत की है। इस संबंधी जानकारी देते सी.एम. मान ने एक टवीट जारी करते हुए लिखा कि भवकीरत के पिता जी के साथ बात हुई... परिवार अब सकून महसूस कर रहा है। दोषियों व पापियों को पंजाब की धरती पर बनती सजा दी जाएगी...। उन्होंने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति अगर कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश करेगा या पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
जिक्रयोग्य है कि नाभा के गांव मडोर में एक बड़े एनकाऊंटर को अंजाम दिया गया, जिसमें पुलिस और बच्चे को किडनैप करने वाले बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को ढेर कर दिया गया। पुलिस ने चारों तरफ से घेरा डाल कर बदमाशों को घेर लिया तथा बच्चे को बचा लिया गया। बच्चे के कैडनैप होने के बाद तीन जिलों की पुलिस किडनैपर को ढूंढ रही थी और कुछ सी.सी.टी.वी. फुटेज भी पुलिस हाथ लगी थी, जिसके बाद ट्रैप लगाकर आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। मुठभेड़ दौरान एक बदमाश को मार गिराया गया, जबकि कुछ पुलिस कर्मी भी वारदात दौरान घायल हुए।