गुरबाणी प्रसारण को लेकर CM मान ने SGPC पर साधा निशाना, Tweet कर कही ये बात
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 03:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क: गुरबाणी प्रसारण को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आया है। उन्होंने 24 घंटों में सभी चैनलों के गुरबाणी प्रसारण का दिया दावा किया है। उन्होंने इस संबंधी ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है कि,''एस.जी.पी.सी. को 24 जुलाई से गुरबाणी प्रसारण के सीधे प्रसारण के बारे में स्पष्ट करना चाहिए.. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चैनलों को मुफ्त एवं फ्री टू एयर प्रसारण की अनुमति दी जानी चाहिए.. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को मौके दें 24 घंटों में सभी प्रबंध करके देंगे।''
इसी के साथ ही एसजीपीसी द्वारा निजी चैनल को गुरबाणी प्रसारण जारी रखने के लिए कहने पर भी मुख्यमंत्री का ट्वीट सामने आया है। इसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा,'' हैरानी का बात है कि एक एसजीपीसी एक निजी चैनल को निवेदन कर रही है कि आप पवित्र गुरबाणी प्रसारण करते रहे..बाकी क्यों नहीं? क्या चैनल के जरिए परिवार को फिर से गुरबाणी प्रसारण के अधिकार दे दिए जाएंगे? लालच की हद होती है...
गौरतलब है कि जत्थेदार के आदेशों के बाद एस.जी.पी.सी. ने निजी चैनल को प्रसारण जारी रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा Youtube चैनल शुरू होने तक निजी चैनल पर गुरबाणी प्रसारण जारी रखेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here