Punjab : विनेश फोगाट के ओलिंपिक में पदक से चूकने पर सी.एम. मान ने बताया यह बड़ा कारण

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 08:31 PM (IST)

पंजाब डैस्क : विनेश फोगाट के ओलिंपिक में पदक से चूक जाने पर पंजाब सी.एम. मान ने कोच व माहिरों को निशाने पर लिया है। CM मान ने पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के गोल्ड मैडल न जीत पाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा है कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट कोच व माहिरों की लापरवाही के कारण पदक से चूक गई। उन्होंने नियमों के तहत पहलवानों का वजन बनाए रखना कोचों और कर्मचारियों का कर्तव्य है क्योंकि इस काम के लिए उन्हें सरकारी खजाने से भारी वेतन मिलता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस मामले में बड़ी चूक हुई है, जिससे लाखों खेल प्रेमियों के दिल को ठेस पहुंची है।

जिक्रयोग्य है कि विनेश फोगाट को पेरिस 2024 ओलंपिक कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में अधिक वजन होने के कारण पेरिस 2024 ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिस कारण करोड़ों देशवासियों का सपना टूट गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News