Jammu में शहीद हुए जवान को लेकर CM Mann का Tweet, लिखी ये बात
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 01:19 PM (IST)
पंजाब डेस्क : तरनतारन के जवान की जम्मू में शहीद होने की दुखदायी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती गांव बुर्ज के रहने वाले जवान कुलदीप सिंह की जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में लोगी लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
तरनतारन के जवान के शहीद होने पर सीएम मान टीवीट कर दुख व्यक्त किया हैं। सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि, ''तरनतारन जिले के गांव बुर्ज के सेना के जवान कुलदीप सिंह... जो कि जम्मू के सुंजवा चौक पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए... परिवार के प्रति दिल से हमदर्दी प्रगट करते हैं... देश के प्रति जवान के हौसले को दिल से सलाम... इस मुश्किल घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ है... परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी...
बताया जा रहा है कि शहीद की पत्नी व 2 बेटे जम्मू में रहते हैं। शहीद जवान कुलदीप सिंह का अंतिम संस्कार कल उनके गांव बुरज में होगा। मिली जानकारी मुताबिक, जवान कुलदीप सिंह की जम्मू में आर्मी कैंट सुजुवान 29वीं पेस्ट पर फायर के दौरान सिर में गोली लगने से शहीद हो गए। परिवार द्वारा शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here