CM मान ने केंद्र को लिखा पत्र, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 01:25 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा केंद्र को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें धान के सीजन के दौरान अधिक बिजली की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार धान की बिजाई का सीजन शुरू होने वाला है, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री मान द्वारा केंद्रीय बिजली मंत्री आर.के. सिंह को पत्र लिखा गया है। इसमें 15 जून से 15 अक्तूबर तक केंद्रीय पुल से 1000 मैगावाट बिजली की मांग की गई है। पंजाब में धान के सीजन दौरान इस बार बिजली की मांग 15500 मेगावाट तक जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि पंजाब के पास अपने स्रोतों से केवल 6500 मेगावाट बिजली पैदा होती है। इसलिए हमें अतिरिक्त बिजली की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों द्वारा देश के लिए पैदा किए जाते धान के लिए बिजली सप्लाई बहुत जरूरी है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने पंजाब में कम बारिश की संभावना जताई है, जिस कारण धान के सीजन दौरान अधिक बिजली की जरूरत होगी। इसे लेकर ही मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा केंद्र से अधिक बिजली की मांग की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

SpiceJet छह महीनों तक क्रेडिट सुइस को 10 लाख डॉलर प्रति माह किस्त देः न्यायालय