धान के खरीद प्रबंधों को लेकर CM Mann का एक्शन प्लान, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 06:30 PM (IST)

पंजाब डैस्क : राज्य में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है तथा कुछ ही दिनों के भीतर इसकी कटाई भी शुरू होने वाली है, जिसे लेकर सी.एम. मान द्वारा आज अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में एक विशेष बैठक की गई। इस संबंधी पंजाब मुख्यमंत्री ने एक टवीट जारी किया है जिसमें बताया गया कि आज धान की सरकारी खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ उनकी रिहायश पर मीटिंग की गई, सरकार की तरफ से खरीद को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं, किसानो को मंडियों में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। फसल का दाना-दाना उठाया जाएगा। सारे DCs को भी मंडियों में तैयारियों का जायजा लेने को कहा गया है। 

किसानों के साथ शैलर वालों व आढ़तियों को भी कोई समस्या नहीं आएगी। किसानों की फसल मंडियों में आते ही अदायकी की जाएगी। हम हमेशा पंजाब के साथ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News