Punjab : Border Areas में कोहरे और धुंध का प्रकोप, जनजीवन हुआ प्रभावित
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 07:10 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : जनवरी शुरू होने से पहले ही आज सुबह से ही ठंड ने असर दिखना दिया है। पंजाब में ठंडी हवाओं से लोग घरों में बैठे हैं। इसी के चलते अगर सीमावर्ती इलाके में भी कोहरे और धुंध की बात करें तो इस बार यह हद से ज्यादा है, जिसके कारण बुजुर्गों और छोटे बच्चों सहित आम लोग इस भीषण ठंड में आग के सहारे समय बिता रहे हैं। आसपास के इलाके में शाम होते ही कोहरा काफी घना दिखाई देने लगता है।
मौसम विभाग के मुताबिक रात का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक पहुंच गया है, अगर सीमावर्ती इलाके की बात करें तो आज पूरा दिन कोहरे में नजर आ रहा है, ज्यादातर लोगों ने आग का सहारा लेकर ठंड से बचाव किया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के दौरान मैदानी इलाकों के तापमान में भारी गिरावट के कारण सर्दी बढ़ गई है, जिसके कारण आम लोग ठंड के प्रकोप से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने को मजबूर हैं। वहीं, पंजाब में शीतलहर के चलते मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि शुरू हुए घने कोहरे के कारण जहां वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कड़ाके की ठंड के कारण व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगा है। बारिश के बाद लगातार ठंड ने जोर पकड़ लिया है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों समेत आम लोगों को काफी परेशानी हुई है। वहीं इस ठंड का असर पशुओं पर भी देखने को मिल रहा है, जिससे पशुओं के दूध उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here