विधायक के रसोइए ने किया Suicide, पिछले 12 सालों से कर रहा था काम

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 10:59 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): मानसिक तनाव के चलते विधायक डा. राज कुमार वेरका के रसोइए संदीप कुमार ने खुद को फंदा लगा आत्महत्या कर ली। संदीप पिछले करीब 12 वर्षों से विधायक के घर में रसोइया था व अपने पिता की बीमारी के कारण परेशान चल रहा था। 

घटना की जानकारी मिलते ही चौकी सॢकट हाऊस के इंचार्ज एस.आई. शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदीप सिंह नेपाल का रहने वाला था व उसके साथ काम करने वाले राजू ने बताया कि जब शुक्रवार देर शाम उसे काम के लिए बुलाया तो वह नहीं आया, जब उसके कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पंखे के साथ झूल रहा था, जिस पर पुलिस को सूचित किया गया। वहींएस.आई. शमशेर सिंह का कहना है कि वीडियोग्राफी के बाद शव को कब्जे में लिया गया व 174 सी.आर.पी.सी. के अधीन उसका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News