सरपंच ने जहर पीकर दी जान, सुसाइड नोट में खोले राज

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 02:44 PM (IST)

खन्ना: निकटवर्ती गांव सिताबगढ़ के सरपंच धर्मपाल ने गांव के ही कुछ लोगों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की मां मनजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह निवासी सिताबगढ़ ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पिछले काफी दिनों से परेशान था। पंचायत सदस्य और कुछ दूसरे लोग उससे रुपयों की मांग कर रहे थे। इस बात से दुखी होकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सरपंच की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें गांव के पंचायत सदस्यों और कुछ दूसरे लोगों के नाम लिखे हैं। थाना माछीवाड़ा के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर विनोद कुमार ने बताया कि गांव के 9 लोगों राणा प्रताप, बूटा पंच, तरसेम लाल पंच, सुरिंदरपाल पंच, दीदार सिंह, हरप्रीत कौर पंच, गग्गू, दीपा, राजविंदर कौर पंच निवासी सिताबगढ़ के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News