7 भाई-बहनों के सबसे छोटे लाडले को इस हाल में देख खिसकी परिवार के पैरों तले जमीन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 12:40 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज, नागपाल, स.ह.): बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव गोबिंदगढ निवासी और सात भाई बहनों में सबसे छोटे युवक ने आज सुबह खेत में बने एक कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचें पुलिस उपकप्तान और पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार करीब 26 वर्ष का सुखवंत पुत्र मंदर सिंह गांव में ही एक जिंमीदार के खेत में सीरी का काम करता था। आज सुबह वह घर से खेत गया और वहीं पर बने एक कमरे में खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसे फंदे पर लटका देख इस बात की सूचना खेत मालिक को दी। इधर सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति के मुख्य सेवादार राजू चराया और सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
जिस पर पुलिस उपकप्तान विभोर शर्मा, थाना सदर प्रभारी इकबाल सिंह व सहायक सबइंस्पैक्टर दयाल चंद भी मौके पर पहुंच गए और शव को नीचे उतरवाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस मृतक के जीजा सुखदर्शन के बयान पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।