मानसिक रूप से परेशान 27 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 02:14 PM (IST)

भवानीगढ़ ( कांसल ): स्थानीय शहर के निकट झनेड़ी गांव में आर्थिक तंगी व कर्ज के बोझ से मानसिक रूप से परेशान 27 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच के पति मेजर सिंह झनेड़ी व भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा के ग्राम इकाई के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने बताया कि झनेड़ी गांव के रामदासियां परिवार से सुखदेव सिंह के पुत्र राज कुमार उर्फ राजू जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था, ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका पता आज सुबह चला।

उन्होंने बताया कि मृतक युवक पर चार लाख रुपये का कर्ज था और कर्ज के बोझ व आर्थिक तंगी के कारण वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक छह साल की बच्ची और दो साल के लड़के को छोड़ गया है‌। इस समय सभी ग्रामीणों और भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की पूरी इकाई के नेताओं ने सरकार से अनुरोध किया कि मृतक परिवार के एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और उसका सारा कर्ज माफ कर दिया जाए और परिवार को मुआवजा दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News