बड़ी वारदातः Clerk ने कॉलेज में लगाया फंदा, Suicide नोट से खुला राज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 11:28 AM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला): लहरागागा में पंजाब सरकार की तरफ से स्थापित बाबा हीरा सिंह भट्ठल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कर्मचारियों को पिछले 36 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा। इससे दुखी होकर आज एक क्लर्क ने कॉलेज में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि साल 2020 में उक्त नौजवान पहले भी वेतन न मिलने के कारण खुदकुशी करने की कोशिश कर चुका था लेकिन सरकार और प्रशासन या विभाग ने उस समय भी हुई घटना से कोई सबक नहीं लिया, जिस कारण आज फिर इस नौजवान की तरफ से आर्थिक मंदी के चलते फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई।

इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से अगली कार्रवाई शुरू दी गई है। दूसरी तरफ़ किसान जत्थेबंदियों और संघर्ष कर रही जत्थेबंदियों की तरफ से ऐलान किया गया है कि जब तक परिवार को सरकारी नौकरी, मुआवज़ा और अन्य कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा और मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News