10वीं का Student घर में था अकेला, बंद दरवाजे को खोलने लगी बहन तो उड़ गए होश

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 03:23 PM (IST)

शाहकोट: शाहकोट के नजदीकी गांव कोटला सूरज मॉल में 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
10th class student committed suicide
जानकारी के मुताबिक, गांव कोटला सूरज माल निवासी पाल सिंह का बेटा जसप्रीत सिंह कालू (16) घर में अकेला था और परिवार के अन्य लोग नजदीकी गांव में लगे मेले में गए हुए थे, जब बाद दोपहर करीब 4 बजे लड़के की बड़ी बहन घर आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।  उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला, तब उसने नजदीक रहते रिश्तेदारों को बुलाया, जिन्होंने दरवाजा खोला और अंदर जसप्रीत सिंह कालू छत के गाडर से लटक रहा था। 

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा जसप्रीत को सरकारी अस्पताल शाहकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद जसप्रीत को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एस.एच.ओ. शाहकोट मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पचाल रखवाया।  वहीं मृतक की माता के बयानों के आधार पर 184 की कार्रवाई की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News