Ludhiana : जिले के कम्युनिटी हेल्थ आफिसर सामूहिक छुट्टी पर, जानें वजह
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 10:22 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : अपनी चिरकाल से चली आ रही मांगों को लेकर जिले के कम्युनिटी हेल्थ अफसरों ने मंगलवार को सामूहिक छुट्टी पर जाने का ऐलान कर दिया है। इस सिलसिले में जिले में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ अफसरों ने सिविल सर्जन को सामूहिक छुट्टी भेज दी है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. बलबीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को उनके काम के प्रति अभी तक गाइडलाइन नहीं सौंपी गई है, जिसके अभाव में उनकी ड्यूटी कहीं भी लगा दी जाती है अथवा उन्हें प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भेज दिया जाता है। इसके अलावा हरियाणा की तर्ज पर उन्हें रेगुलर कर्मचारियों के बराबर वेतन नहीं दिए जा रहे जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में 5 वर्ष के बाद कम्युनिटी हेल्थ अफसर को रेगुलर कर्मचारी के बराबर वेतन दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीनों मे एसोसिएशन हर स्तर पर सरकार से अनुरोध कर के देख लिया परंतु उनकी किसी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके रोष स्वरूप एसोसिएशन ने कल स्वास्थ्य निदेशालय सेक्टर 34 चंडीगढ़ में विशाल रैली करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों की तरफ अब भी ध्यान नहीं दिया क्या तो वह अपने संघर्ष को और तेज कर देंगे।