नई मुसीबत में Congress प्रधान राजा वड़िंग, SGPC ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:36 AM (IST)
तरनतारन : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिख संगठनों में नाराज़गी बढ़ गई है। वीडियो में वड़िंग दो नाबालिग सिख बच्चों के जूड़े (केश) को हाथ लगाते और इसके बारे में मज़ाक करते दिखाई दे रहे हैं। सिख धर्म में जूड़ा और दसतार (पगड़ी) को सम्मान और आस्था का प्रतीक माना जाता है।
यह वीडियो सामने आने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्यों ने इसे सिख मर्यादा का अपमान बताते हुए तरनतारन SSP के पास पुलिस शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि वड़िंग का यह व्यवहार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी वड़िंग पर आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस नेता सिख परंपराओं की महत्ता नहीं समझते। बादल ने कहा कि सिखों के लिए केश और दस्तार गुरु की देन हैं, जिनका अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
दूसरी ओर, पंजाब कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता जसकरन सिंह काहलों ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। काहलों ने कहा कि वड़िंग की नीयत किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। उन्होंने कहा कि अकाली दल इस मुद्दे को राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है।

