जालंधर वाले सावधान! तुरन्त पूरे कर लें अपने वाहनों के कागज, वरना.....!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 08:36 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के लोगों के लिए यह खबर बेहद खास है क्योंकि अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालना नहीं करते तो आपको सुविधा देने के लिए जालंधर पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है। इसके तहत अगर आपका चालान कट जाता है तो आपको कोर्ट कचहरी के चक्करों में नहीं पड़ना पड़ेगा और आन द स्पाट ही निर्धारित चालान की राशि का भुगतान करके आप बरी हो जाएंगे। जालंधर में आज ई चालान व्यवस्था का आगाज किया गया, जिसके तहत शहर भर में करीब 16 नाके लगाए गए हैं, जिसमें संबंधित थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस कर्मचारियों को विशेष प्रकार की पी.ओ.एस. मशीनें दी गई हैं, ताकि पुलिस लाइन या कचहरी में लाइन में न लगना पड़े। इस नई व्यवस्था के तहत चालान होने पर तुरन्त भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। इस प्रकार के नाके शहर में लगाए जाने के बाद आज पहले दिन अभियान में 34 चालान काटे गए। 

इस नई व्यवस्था के तहत खास बात यह रहेगी कि एक बार चालान एंटर हो गया तो वह माफ नहीं होगा, इससे पहले अकसर लोग चालान कटने के बाद आला पुलिस अधिकारियों या पालिटिकल लोगों की सिफारिश के साथ चालान माफ करवा लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी भी नाके पर चालना एंटर होने पर वह रद्द नहीं किया जा सकेगा और पकड़े जाने पर भुगतान करना ही पड़ेगा। इस चालान में खासियत यह भी है कि इसका भुगतान मौके पर डिजिटल तरीके से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News