पंजाब के इस गांव में हाल-बेहाल हुए लोग! मची हाहाकार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:29 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): शुक्रवार 18 अप्रैल को आए तेज तूफान के कारण गांव काकड़ा व अलोअर्ख में बिजली सप्लाई बंद होने से 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी बिजली सप्लाई चालू नहीं होने से पानी की कमी व भीषण गर्मी के कारण इन गांवों के लोगों व पशुओं की हालत बद से बदतर हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरविंदर सिंह काकड़ा ने बताया कि पिछले 4 दिनों से दोनों गांवों में बिजली पूरी तरह से ठप होने तथा ऊपर से भीषण गर्मी के कारण पानी की सप्लाई न होने तथा पंखे आदि काम न करने के कारण इन गांवों में बुजुर्ग, बच्चे, बीमार व्यक्ति तथा आम लोग बेहाल हैं।

उन्होंने बताया कि गांव में पानी की आपूर्ति के लिए गांव के सरपंच मेजर सिंह ने ट्रैक्टर जनरेटर लेकर घर-घर जाकर गांव की टंकियों को भरा और पानी की व्यवस्था की तथा गांव की गरीब बस्तियों में लोग अपनी मोटरें चलाने के लिए किराए पर जनरेटर ला रहे हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि अन्य शहरों से बिजली कर्मचारी बुलाकर क्षेत्र में तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल की जाए।

इस संबंध में जब पावरकॉम के स्थानीय एस.डी.ओ. महेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आए तेज आंधी-तूफान के दौरान पूरे क्षेत्र में सैकड़ों बिजली के खंभे टूट गए, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उन्होंने कहा कि बंद पड़े फीडरों को भी शीघ्र चालू किया जा रहा है तथा काकड़ा व अलोअर्ख गांवों में शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News