जालंधर में टला टकराव: आमने-सामने होने जा रहे थे भाजपाई और किसान

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 04:33 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर के कंपनी बाग चौक पर आज भाजपा की तरफ से बीते दिन बीजेपी विधायक से हुई हिंसक झड़प मामले को लेकर कैप्टन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। वही दूसरी तरफ किसानों ने आज जालंधर के गुरुनानक मिशन चौंक पर केंद्र की तरफ से बनाए गए तीन कृषि कानूनों के प्रतियों को जलाया। ऐसे में जब किसानों को पता चला कि भाजपा की तरफ से भी प्रदर्शन किया जा रहा है तो वह भी कंपनी बाग़ की तरफ रवाना हुए। जिसकों जालंधर पुलिस की तरफ से बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस की तरफ से मामले को शांत किया गया।  

PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों भाजपा विधायक के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए किसानों ने कपड़े तक फाड़ दिए थे और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इसी के विरोध में जालंधर के कंपनी बाग चौक पर भाजपा द्वारा राज्य सरकार की ढीली कारगुजारी और ऐसी हिंसक झड़प के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News