लुधियाना में चली ताबड़तोड़ चली गोलियां, आप व काग्रेंस वर्कर हुए आमने-सामने, कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 09:30 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : वीरवार को देर शाम मालेरकोटला रोड पर वचित्र नगर में चुनावी रजिंश के चलते दो पक्ष आमने-आमने हो गए। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक ग्रुप ने दूसरे पर ताबड़तोड गोलियां चलाई गई और ईट-पत्थर चलाए। देखते ही देखते वचित्र नगर जंग का मैदान बन गया। लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि 5 लोग जख्मी हो गए।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 30 फायर किए गए। इस दौरान इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस के अलावा अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि उक्त विवाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं व काग्रेंस के पूर्व सरपंच व उसके समर्थकों के बीच उस समय हुआ, जब वह आप कार्यकर्त्ता जीत का जश्न मनाने के लिए लोगों को आभार जता रहे थे। इस दौरान जख्मी हुए आप पार्टी के वर्कर गुरमुख सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव जीत गया तो वह इलाके के वोटरों का धन्यवाद करने के लिए जीत की खुशी मनाते हुए उनका धन्यवाद कर रहे थे। इसी दौरान महिला पंच के साथ 15-20 लोग आए और उन्होंने ललकारना शुरू कर दिया और गाली-गलौच करने लगे। जब उन्होंने विरोध जताया तो उक्त लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक अन्य जख्मी हुए रविंदर सिंह ने बताया कि कल ब्लॉक समिति के हुए चुनावों में वह विजय रहा, जिसके चलते वह पैदल ही अपने समर्थकों से मिल रहे थे और खुशी जता रहे थे। तभी काग्रेंस के पूर्व सरपंच जसवीर सिंह व पूजा अन्य दर्जन से अधिक लोगों के साथ मौके पर आ गए और फायरिंग शुरू कर दी। रविंद्र ने बताया कि उसके साथ गुरमुख, मनी व एक अन्य कार्यकर्त्ता भी जख्मी भी हुआ है। मौके पर मौजूद नरिंदर सिंह के अनुसार आम आदमी पार्टी के सुखबीर सिंह खन्ना के चुनाव जीतने के बाद वह उनका स्वागत करने के लिए इलाके में पहुंचे तो दूसरे ग्रुप व काग्रेस के जसवीर सिंह ने उन्हें रोकने की कोशिश और ईट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिया और फिर एक दम फायरिंग करनी शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News