नए शैक्षणिक सत्र को लेकर शिक्षा विभाग में असमंजस बरकरार,15 अप्रैल तक खुल सकते हैं स्कूल

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:57 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोरोना वायरस के चलते नए शैक्षणिक सत्र को लेकर शिक्षा विभाग में अभी भी असमंजस की स्थिति बरकरार है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक बयान जारी किया गया था, जिसमें लॉकडाउन और कर्फ्यू की तारीख को आगे न बढ़ाने का जिक्र था। इसके साथ ही द्वारा यह भी कहा गया था कि जिन राज्यों में हालात संवेदनशील बने हुए हैं, उनमें कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जा सकता है। चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग अभी कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहा है। 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने एक अप्रैल को आगामी शैक्षणिक सत्र से लेकर पेंडिंग बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सबके बीच पेरेंट्स इस दुविधा में फंसे हुए हैं कि कब स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को शहर के स्कूल खुल सकते हैं। स्कूल खोलने के साथ ही 9वीं और 11वीं क्लास का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होने का ऐलान विभाग द्वारा किया जा सकता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि 15 अप्रैल को स्कूल खुलेंगे या नहीं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News