Patiala में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी ने की जीत दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 05:26 PM (IST)

पटियाला : पंजाब में 1 जून को हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं। पंजाब की पटियाला सीट का नतीजा भी घोषित हो गया है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर ने 14831 की लीड से जीत हासिल की है। दूसरे नंबर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. बलबीर सिंह व बीजेपी से परनीत कौर तीसरे नंबर रही। आपको बता दें कि पटियाला से लोकसभा सीट काफी चर्चा में है। धर्मवीर सिंह गांधी-305616, दूसरे नंबर पर बलबीर सिंह-290785, तीसरे नंबर पर परनीत कौर 288998 जीत हासिल की है।

गौरतलब है कि तय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे से पटियाला लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर पंजाब की सभी प्रमुख पार्टियों आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल, बीजेपी और बीएसपी ने अपने मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे। इसके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे। आम आदमी पार्टी से डॉ. बलबीर सिंह, कांग्रेस पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी, बीजेपी से परनीत कौर और अकाली दल से एनके शर्मा मैदान में थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News