कांग्रेस पार्षद गुरदीप सिंह पहलवान की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 10:51 PM (IST)

अमृतसर: नकाबपोश गैंगस्टरों  ने  गोलबाग अखाड़े में देर शाम वार्ड नंबर-50 से कांग्रेसी पार्षद गुरदीप सिंह पहलवान के पेट में  गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी। किन गैंगस्टरों द्वारा गोलियां दागी गईं, यह अभी पुलिस के लिए जांच का विषय है। मगर इस वारदात को अंजाम देने के पीछे कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का हाथ माना जा रहा है।

इंटैलीजैंस रिपोर्ट के अनुसार जग्गू भगवानपुरिया के इशारे पर शहर में बेधड़क घूम रहे रजत उर्फ करन मस्ती ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। अभी तक किसी भी गुट ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
 

जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह पहलवान रोज शाम गोलबाग अखाड़े में कसरत करने जाते  थे। आज भी वह अखाड़े में कसरत के उपरांत नहाने चले गए, जैसे ही वह कपड़े पहनकर अपने जूते बांध रहे थे कि उसी समय 3 नकाबपोश युवक अखाड़े में दाखिल हुए और हवा में गोलियां चलाते हुए गुरदीप के पास आए और उसे गोलियां मार कर फरार हो गए।  जिसके बाद गुरदीप पहलवान को स्थानीय एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News