शरारती तत्वों न कांग्रेसियों का फ्लैक्स बोर्ड फाड़ा

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 02:53 PM (IST)

भादसों (अवतार) : प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद अब गांवों में राजनीतिक फ्लैक्स, बैनर, बोर्ड आदि लगाए जाने को लेकर गुटबंदियां फिर से पनप गई हैं। इसका ताजा उदाहरण भादसों के नजदीक पड़ते गांव रायमल माजरी में उस समय देखने को मिला जब कांग्रेस के नए बने कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के मंत्री बनने की खुशी में लगाए फ्लैक्स बोर्ड फाड़ दिए गए। गांव के कांग्रेसी नेता दलजीत सिंह टिवाणा, रणजीत सिंह ने बताया कि मालवा वैल्फेयर क्लब के चेयरमैन तेजपाल सिंह गोगी टिवाणा और क्लब की तरफ से गांव के मेन बस स्टाप पर कांग्रेस पार्टी का फ्लैक्स बोर्ड लगाया था। उसको गांव में लंबे समय से चल रही गुटबंदी के कारण शरारती व्यक्तियों ने फाड़ दिया। टिवाणा ने कहा कि उन्होंने इस बारे थाना भादसों में दख्र्वास्त दे दी है। उन्होंने मांग की कि शरारती तत्वों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। 

क्या कहते हैं इस बारे थाना भादसों के एस.आई. मनजीत सिंह
थाना भादसों के सब-इंस्पैक्टर मनजीत सिंह के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनके पास दख्र्वास्त आई है और पुलिस द्वारा जांच करके आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News