Gangster की मां की ह+त्या में कांग्रेस सांसद का हाथ, चाची का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 03:36 PM (IST)

पंजाब डेस्कः कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के बाद परिवार ने बटाला के एस.एस.पी. दफ्तर के बाहर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

जग्गू भगवानपुरिया की चाची का आरोप है कि इस हत्या मामले में गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा और शराब ठेकेदार का हाथ है, क्योंकि हमने चुनावों में इनका विरोध किया था।  हत्या के समय भी दोनों आरोपियों के साथ वीडियो कॉल पर जुड़े हुए थे। वहीं कांग्रेस सांसद रंधावा का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहेंगे। उधर, खतरनाक शार्पशूटर  दविंदर बंबीहा की गैंग ने जग्गू की मां की हत्या करने पर साफ इंकार किया है और कहा कि माताएं सबकी सांझी होती है, जिसके बाद भगवानपुरिया के नाम से पोस्ट आई जिसमें लिखा गया कि अब हद पार हो चुकी है। 

बता दें कि  गुरुवार रात को बटाला के कादियां रोड पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उसके एक साथी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।,  जिसके बाद गैंगस्टरों की सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News