पूर्व CM कैप्टन के खासमखास के बाद इन नेताओं की होगी  AAP में Entry

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 10:41 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पूर्व मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह के खासमखास के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद भूत पूर्व मंत्री के पार्षद रहे रिश्तेदार ने भी झाड़ू थामने की तैयारी कर ली है। बता दें कि पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की पत्नी पार्षद रह चुकी है। 

 बताया जा रहा है कि  3 बार पार्षद रहा एक अन्य नेता भी शामिल होने वाला है। वहीं पूर्व विधायक के एक अन्य खासमखास की एंट्री पर भी आप की मोहर लग गई है लेकिन अब सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है। वहीं आप में शामिल होने वाले उक्त नेता एक हल्का वेस्ट और अन्य 2 हल्का सेंट्रल से बताएं जा रहे हैं। बता दें कि गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह के खासमखास रहे राजिंद्र सिंह बसंत भी हाथ का साथ छोड़कर ‘आप’ में शामिल हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News