पंजाब विधानसभा से Congress का Walkout, प्रताप बाजवा ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन शुरू होते ही कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया और इस हंगामे के बाद कांग्रेस सदन से वॉकआउट कर गई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार शून्यकाल नहीं ला पाई है। उन्होंने कहा कि कल हमने मांग की थी कि मारे गए कपड़ा व्यवसायी संजय वर्मा को भी श्रद्धांजलि दी जाए।

पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार विधानसभा को मंच की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार को भरोसा है कि बांधों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को हटाकर पंजाब पुलिस तैनात की जानी चाहिए, तो विधानसभा में पंजाब पुलिस क्यों नहीं तैनात की गई है। 

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जहां सभी मंत्री और कैबिनेट बैठे हैं, वहां पंजाब पुलिस की जगह सीआईएसएफ क्यों तैनात की गई है और क्या पंजाब सरकार डर रही है? उन्होंने कहा कि विधानसभा से सीआईएसएफ को हटा देना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News