कांग्रेस को भरोसा, पंजाब में सभी 13 सीटें जीतेगी पार्टी
punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 06:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को विश्वास है कि पार्टी राज्य में सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी क्योंकि राज्य में उसका मुकाबला ‘‘गुटबाजी से जूझ रहे विभाजित’’ विपक्ष से है। कांग्रेस 11 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव में शिअद-भाजपा गठबंधन और आप से मुकाबले के लिए पूरा जोर लगएगी।
कांग्रेस की पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने कहा, ‘‘हमलोग विपक्ष को उसी तरह से देख रहे हैं जैसा कि वह है। अकाली दल बिखर चुका है और आप भी समूहों में बंटा हुआ है। भाजपा के कायर्कत्र्ताओं के बीच भी बहुत मतभेद हैं।’’ उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस राज्य में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अपने ‘मिशन 13’ को पूरा करने के लिए कांग्रेस अपने दो साल के शासन की उपलब्धियों को रेखांकित करेगी तथा भाजपा नेतृत्व वाले केंद्र की राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘नाकामी’’ को निशाना बनाएगी। आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद), दोनों कर्जमाफी और युवाओं को स्मार्टफोन आदि जैसे चुनावी वादों को पूरा करने में पंजाब सरकार की ‘‘नाकामी’’ को रेखांकित करेगी।