अाप-अकालियों पर बरसे सिद्धू,बोले कोठे ते तोता बैठण नहीं देणा,जीजा-साला रहण नी देना
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 12:34 PM (IST)

होशियारपुर: जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों की विरोधियों खिलाफ बयानबाजी तेज होती जा रही है। होशियारपुर पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल और आम आदमी पार्टीखिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
इस दौरान सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल को हैंडपम्प कह कर 'आप' को काले अंग्रेज़ों की सरकार बताया। इस मौके सिद्धू ने बादल परिवार और मजीठिया पर भी निशाने साधे। उन्होंने कहा कि कोठे ते तोता बैठण नहीं देणा,जीजा-साला रहण नी देना।