बड़ी वारदात : प्रापर्टी कारोबारी के घर पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:28 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना जिले के बद्दोवाल गांव में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बीती रात एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात हमलावरों ने विस्फोटक सामग्री फेंकी और अंधाधुंध फायरिंग की। गनीमत रही कि इस जानलेवा हमले में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ, लेकिन घटना ने गांव के निवासियों में भारी दहशत पैदा कर दी है।
घटना बीती रात करीब 1:45 बजे की बताई जा रही है, जब सफेद रंग की एक कार में सवार युवकों ने कारोबारी यादविंदर सिंह के घर पर हमला किया। हमलावरों ने पहले घर पर एक बोतल फेंकी, जिसमें विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था। विस्फोट के बाद उन्होंने घर पर लगातार 4 से 5 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हमले के बाद पीड़ित कारोबारी यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश या दुश्मनी नहीं है।
वहीं घटना की मुल्लापुर दाखा की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कार और हमलावरों की पहचान हो सके। कुछ संदिग्ध युवकों को राऊंडअप भी किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।