‘आप’ सरकार के प्रथम मेडिकल कॉलेज के निर्माण का फिर लटका काम

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 10:06 AM (IST)

जालंधर: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा प्रथम मैडिकल कॉलेज का निर्माण भी अधर में लटक गया है। सरकार ने 31 मार्च 2023 में इस कॉलेज का उद्घाटन करने का ऐलान किया था। कॉलेज की भूमि का अदालत में विवाद होने के चलते पी.डब्ल्यू.डी. ने निर्माण करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। 

पी.डब्ल्यू.डी. ने बताया कि पहले बैच के लिए भवन का निर्माण फरवरी-मार्च 2023 तक नहीं किया जा सकता। इस कॉलेज में 31 मार्च 2023 को एम.बी.बी.एस. में 100 छात्रों के प्रवेश की सरकार की योजना थी। इस कॉलेज के लिए भूमि मस्तुआना साहिब गुरुद्वारा द्वारा दान में दी गई थी जोकि डायरैक्टर खोज एवं मैडिकल के नाम पर दर्ज हुई। इसे मस्तुआना साहिब में 25 एकड़ भूमि पर 345 करोड़ की अनुमानित लागत से बनाया जाना है। इस कॉलेज का नींव पत्थर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 5 अगस्त को रखा था। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भूमि को उसकी बिना अनुमति के दिए जाने के विरोध में हाईकोर्ट ने याचिका दायर की थी जिसमें हाईकोर्ट ने कॉलेज के निर्माण पर रोक लगा दी थी। अब पी.डब्ल्यू.डी. ने भी अपनी रिपोर्ट ने मुख्यमंत्री के संगरूर क्षेत्र के इस ड्रीम प्रोजैक्ट में देरी में अपनी रिपोर्ट दे दी है। पी.डब्ल्यू.डी. ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय आने में 9 माह लग जाएंगे। इससे पहले बैच के लिए देरी होगी और साथ ही दूसरे बैच के लिए भी देरी होगी। दूसरा बैच नवंबर 2023 में शुरू करने की सरकार की योजना थी। 

कॉलेज और इसके साथ 360 बैड वाले अस्पताल के लिए भी ‘लैटर ऑफ परमिशन’ भी तभी संभव होगी, जब कॉलेज में इमारत का निर्माण होगा अर्थात अदालत के निर्णय के 6 माह बाद कॉलेज की इमारत का निर्माण संभव हो सकेगा। इस संस्थान के लिए करोड़ों रुपए का फंड आ चुका है परन्तु उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News