स्पैशल रेलगाड़ियों को रोकने का सिलसिला जारी, अब ये ट्रेनें अगले आदेशों तक cancel
punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 06:48 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर): रेल मंत्रालय ने रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या में बड़ी कमी को मद्देनजर स्पैशल रेलगाड़ियों को कैंसिल करने का सिलसिला निरंतर जारी रखा हुआ है। रेलवे ने अब 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जो रेलगाड़ियां कैंसिल रहेंगी उनमें शामिल हैं ट्रेन संख्या 09025 बांद्रा टर्मिनस क्लोन स्पैशल एक्सप्रेस - अमृतसर को 10 मई से अगले आदेश तक कैंसिल किया गया है।
ट्रेन संख्या 09026 अमृतसर - बांद्रा टर्मिनस स्पैशल क्लोन एक्सप्रेस 12 मई से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी, जबकि ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सैंट्रल - नई दिल्ली दुरंतो स्पैशल एक्सप्रेस 14 मई से और ट्रेन संख्या 09010 नई दिल्ली- मुंबई सैंट्रल दुरंतो स्पैशल एक्सप्रेस से 15 मई अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी। ट्रेन संख्या 09337 इंदौर - दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पैशल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 09338 दिल्ली - इंदौर सराय रोहिल्ला स्पैशल एक्सप्रेस 20 मई से अगले आदेश तक कैंसिल रखने का निर्णय लिया है।