अफसरों व नेताओं से सेटिंग होने पर फिर एक्टिव हुआ ठेकेदार! ब्लैक लिस्ट के दावे खोखले
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:01 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): नगर निगम कमिश्नर से लेकर बी एंड आर ब्रांच के नीचे से ऊपर तक के अफसर जिस ठेकेदार को घटिया मेटीरियल का इस्तेमाल करने के आरोप में ब्लैक लिस्ट करने का दावा कर रहे हैं, उसने नेताओं से सेटिंग होने पर फिर से जनकपुरी में सैंट्रल वर्ज का निर्माण शुरू कर दिया है। इस मामले का खुलासा पार्षद गौरवजीत सिंह द्वारा किया गया है, जिसके द्वारा फेसबुक पर लाइव होकर दिखाया गया कि जनकपुरी व चीमा चौक से सुफियां चौक की तरफ जाने वाली रोड पर बनाए गए सैंट्रल वर्ज की इंटें सीमैंट का पूरा इस्तेमाल न होने की वजह से किस तरह हाथ से ही उखड़ रही हैं।
इसके बाद नगर निगम अफसरों द्वारा जनकपुरी में सैंट्रल वर्ज के एक हिस्से को तोड़ दिया गया और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही गई। हालांकि इससे पहले ही हलका उत्तरी में अधर में लटके पार्क के निर्माण को लेकर उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मंजूरी दे दी गई लेकिन बाद में चर्चा सुनने को मिली कि कैपिटल कंस्ट्रक्शन की तरह इस ठेकेदार की भी अफसरों व नेताओं के सेटिंग हो गई है। इसका सबूत हाल ही में हुई एफ. एंड सी.सी. की मीटिंग में देखने को मिला, जब उक्त ठेकेदार को दोनों मामलों में ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव पेंडिंग कर दिया गया।
इसके चलते ठेकेदार के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उसने पहले सैंट्रल वर्ज में लगे पौधों में मिट्टी डाल दी और फिर बिना फाऊंडेशन के दोबारा बाकी का निर्माण शुरू कर दिया। इस संबंध में पार्षद द्वारा विधायक पप्पी पराशर को शिकायत की तो उन्होंने नगर निगम मुलाजिमों को साइट पर भेजा, इस टीम ने ठेकेदार का मैटीरियल जब्त कर लिया है।
एस.डी.ओ. करण शर्मा ने कहा कि जनकपुरी व चीमा चौक से सुफियां चौक की तरफ जाने वाली रोड पर करीब 90 लाख की लागत से सैंट्रल वर्ज बनाने का टैंडर जारी किया गया है। इस ठेकेदार को घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल करने की वजह से काम बंद करने को बोला गया है और ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। लेकिन यह ठेकेदार रोकने के बावजूद बार-बार साइट पर निर्माण कार्य शुरू कर रहा है। इसके मद्देनजर ठेकेदार का मैटीरियल जब्त कर लिया है और उसे कोई पेमैंट रिलीज नही की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

