विवादों में घिरे पंजाबी गायक Inderjit Nikku ने गुरु घर जाकर मांगी माफी, Video शेयर कर कही ये बातें..
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 12:53 PM (IST)

जालंधर: विवादों में घिरे पंजाबी गायक इंद्रजीत निक्कू ने एक सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी मांगी है। दरअसल, कुछ दिन पहले इंद्रजीत निक्कू मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे थे, जहां धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सिखों के बारे में बोलने के लिए कहा गया था। बाद में धीरेंद्र शास्त्री ने सिखों की तारीफ की और उन्हें सनातन धर्म की सेना बताया, जिसके बाद सिख भड़क गए। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सिखों ने कड़ी आलोचना की थी और इंद्रजीत निक्कू को भी खूब ट्रोल किया गया था।
अब निक्कू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लोगों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि, 'पिछले कुछ दिनों में मेरा एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिससे लोग काफी आहत हुए। आज मैं अपने गांव के गुरुद्वारा साहिब में आया हूं, यहां आकर मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं, जिनका मैंने दिल दुखाया है।'
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इंदरजीत निक्कू ने कैप्शन में लिखा, 'वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह 🙏 अगर मेरी किसी भी बात से मेरे किसी भी भाई-बहन को ठेस पहुंची हो तो मैं तह दिल से माफी मांगता हूं..'।