मनप्रीत बादल का सी.एम. मान पर पलटवार, एक-दूसरे पर साधा तीखा निशाना
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 08:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सी.एम. भगवंत मान व मनप्रीत बादल में तकरार और तेज हो गई है। वहीं अब मनप्रीत बादल का पलटवार सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि धमकियां बुजदिल देते हैं, मैं आपकी धमकियो से डरने वाला नहीं हू। जो तुम्हारा दिल करता है, वो कर लो। मनप्रीत ने कहा कि न तो किसी के पास आज तक ताकत रही है और न ही आपके पास रहेगी। मनप्रीत ने कहा कि वह उनका मुंह न खुलवाएं, वरना अगर उनका मुंह खुल गया तो उनको पंजाब में मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ सी.एम. मान ने भी मनप्रीत बादल पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल का कोई स्टैंड नहीं है, कभी भाजपा में तो कभी कांग्रेस तो कभी किसी अन्य पार्टी का रुख कर लेते हैं।