कांग्रेस-भाजपा पार्षदों में हुआ जबरदस्त विवाद, थाने के बाहर बीजेपी ने किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 01:20 PM (IST)

लुधियाना (गुप्ता): नगर निगम लुधियाना द्वारा 125 गज के नीचे के प्लाटों तथा घरों पर लगाए गए सीवरेज पानी के बिलों को शुरू करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेसी पार्षदों के घरों के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में में आज वार्ड नंबर 95 में कांग्रेसी पार्षद के घर के बाहर प्रदर्शन को लेकर उस समय हंगामा हो गया जब कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं में झगड़ा हो गया।

जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्षद व उसके लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना सलेम टाबरी के बाहर आज जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर पार्षद के सहयोगी एक नंबरदार को थाने में लेकर आई है परंतु कार्यकर्ता इस पर संतुष्ट नहीं है। इतना ही नहीं जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल के नेतृत्व में थाने के बाहर अभी तक प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पुलिस पार्षद को गिरफ्तार करें उस पर बनता मुकदमा दर्ज करें। घटना की अभी विस्तृत जानकारी अभी आना बाकी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News