सरकारी नल लगाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, तीन महिलाएं घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 02:25 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन पड़ते गांव पंडोरी महंता में आज एक चौराहे में सरकारी नल लगाने मौके हुए विवाद के कारण तीन महिलाऐं घायल हो गई। जिनकी तरफ से गांव के सरपंच पर आरोप लगाए गए हैं। दूसरी तरफ़ सरपंच की तरफ से उक्त महिलाओं की तरफ से लगाए आरोप को बेबुनियाद बताते उल्टा उन पर ही हमला करने और तोड़ फोड़ करने के इल्ज़ाम लगाए गए हैं। 

सिवल अस्पताल गुरदासपुर में इलाज अधीन कविता शर्मा, कृष्णा देवी और प्रोमिला देवी ने बताया कि पंडोरी महंता के सरपंच की तरफ से उन के घर सामने चौराहे के नज़दीक एक सरकारी नल लगवाने की कोशिश की जा रही है, जिसका वह विरोध कर रहे हैं। इसी कारण बीती शाम उनकी सरपंच और उनके साथियों के साथ बहसबाज़ी हो गई। जिस दौरान सरपंच और उसके साथियों ने हमला कर करे उनको घायल कर दिया। उक्त महिलाओं ने कार्यवाही के लिए पुलिस को शिकायत की है। दूसरी तरफ़ सरपंच ने कहा है कि उन्होंने किसी पर कोई हमला नहीं किया। उल्टा उक्त दूसरे पक्ष ने ही उनके घर का गेट तोड़ दिया और उन पर हमला किया है जिस सबंधी उन्होंने भी पुलिस को शिकायत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News